boltBREAKING NEWS

 केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर निकाले लाखों रुपए, बदमाश सीसीटीवी में कैद

 केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर निकाले लाखों रुपए, बदमाश सीसीटीवी में कैद

 अजमेर हलचल। नसीराबाद रोड आदर्श नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से अज्ञात बादमाशों ने छेड़छाड़ करते हुए लाखों रुपए निकाल लिए। शातिरों की यह वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बैंक के एटीएम से लाखों रुपए निकलने की घटना के बाद शुक्रवार सुबह बैंक मैनेजर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आदर्श नगर थने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शातिर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 
आदर्श नगर थाने के सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल ने बताया कि नसीराबाद रोड आदर्श नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से अज्ञात बदमाशों ने छेड़छाड़ करते हुए 3 लाख 27 हजार रुपए निकाल लिए इस मामले को लेकर बैंक मैनेजर राजेंद्र चितारा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त तीश शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए कन्हैया लाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर में अज्ञात दो बदमाशों ने आदर्श नगर केनरा बैंक के एटीएम मशीन पर छेड़छाड़ कर संयुक्त खाते से 3 लाख 27 हजार निकाल लिए इसकी शिकायत आने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो दो अज्ञात बदमाश एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए पाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है ।